चिकित्सा भवन के बाहर दिया जायेगा धरना

sujangarh hospital,

राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ को भ्रष्टाचार के आरोप एवं एक महिला की सर्जरी में लिपापोती करने के कारण पथिक सेना संगठन की शिकायत पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक जयपुर ने एपीओ कर दिया था। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने आरोप लगाया है कि सीएमएचओ ने नियमों को धत्ता बताते हुए डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ को वापस सुजानगढ़ लगाया है। आरटीआई की सूचना के आधार पर पोसवाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भ्रष्टाचार, अनियमितता एवं सर्जिकल लापरवाही के एक के बाद एक काण्डों को प्रशासन दबाने का प्रयास कर रहा है।

पोसवाल ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन के दौरान महिला मरीजों के कपड़े अस्त-व्यस्त रहते हैं, इस दौरान लपके वहां पर खुले आम घुमते हैं, जिससे महिला मरीज व उसके परिजनों ईज्जत तार-तार होती है। जिसके लिए संगठन द्वारा सूचना मांगे जाने के 6 माह बाद भी प्रशासन द्वारा विडियो फूटेज उपलब्ध नहीं करवाये जा रहे हैं। पोसवाल ने बताया कि एपीओ के दौरान डा. राठौड़ को चूरू में एक भी ऑपरेशन की अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन पैसों के लालच में यहां पर मेजर ऑपरेशन डा. राठौड़ के द्वारा किये जा रहे हैं। पोसवाल ने बताया कि आरोपों एवं जांचों तथा आयोग एवं न्यायालय में चल रहे प्रकरणों के बावजूद कार्यवाही नहीं होने पर जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here