टिकट किसी व्यक्ति विशेष का पट्टा नहीं – जीतराम चौधरी

bjp

आगामी नगरपरिषद चुनावों को लेकर भाजपा कार्यालय में रविवार की तेज दुपहरी में हुई बैठक चुनाव प्रभारी जीतराम चौधरी की उपस्थिति में काफी हंगामेदार हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा सुजानगढ़ व बीदासर नगर निकाय में भाजपा का परचम फहराया जायेगा। मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक लाख से अधिक की आबादी के शहरों के लिए की घोषणा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सुजानगढ़ नगरपरिषद के लिए 200 करोड़ रूपये की योजना की घोषणा की है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। भाजपा नेता गणेश मण्डावरिया, सभापति डा. विजयराज शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, विष्णुदत त्रिवेदी, एड. मनीष दाधीच ने भी अपने विचार व्यक्त किये। चुनाव प्रभारी जीतराम चौधरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव में टिकट मिलना या न मिलना परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

हमें चाहिये कि एकजुट होकर पार्टी के प्रति समर्पित हों। टिकट के लिए किसी व्यक्ति विशेष का पट्टा नहीं होता। चुनावों में निश्चित रूप से जीतने वाले प्रत्याशियों को टिकट दिये जायेंगे। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पार्टी हित में सहयोग कर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। बैठक में विष्णुदत त्रिवेदी, अंजनीकुमार रांकावत, हेमराज माली, सभापति डा. विजयराज शर्मा, मुरारी फतेहपुरिया, नीलमकुमार जैन, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, मनोज पारीक, बंशी गुर्जर, तनसुख प्रजापत, महेश पारीक, अनिल माटोलिया, सन्तोष बेड़िया, संजय आर्य, गोपाल सोनी, सुभाष खुडिया, श्रीकान्त ओझा, रतनलाल नायक, विजयसिंह बोरड़, हितेश जाखड़, बाबूलाल तेतरवाल, रेवन्तमल, अब्दूल शबूर बेहलीम, विजय चौहान, सुभाष ढ़ाका, राजकुमार तंवर, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन मीडिया प्रभारी नवरत्न पुरोहित ने किया।

खड़े रह कर बात करने को तैयार, पड़े रह कर नहीं – रामेश्वर भाटी
पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने कहा कि इन चुनावों में गलती करेंगे तो पंचायत समिति के चुनाव जैसे नतीजे आ सकते हैं और बहुमत के नजदीक होकर भी हमारे स्थान पर कांग्रेस का बोर्ड बन सकता है। कार्यकर्ताओं से एकजुटता की अपील करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि प्रभारी महोद्य हमसे खड़े हो कर बात करेंगे तो हम तैयार है, लेकिन हम पड़े रह कर बात नहीं कर सकते। भाटी ने टिकट वितरण में सर्तकता की बात कही।

नाराज कार्यकर्ताओ ने लगाये आरोप प्रत्यारोप
चौधरी के भाषण के दौरान ही भाजपा कार्यकर्ता कमल दाधीच ने खड़े होकर कहा कि कार्यकर्ताओं के काम सालों से अटके पड़े हैं। नगरपरिषद काम नहीं करती है, सहयोग कैसें करें। इस पर कुछ कार्यकर्ताओ द्वारा बैठाने की कोशिश करने पर कमल ने अपना हाथ छुड़ाकर वक्ता के सामने आ गये और सवाल जवाब करने लगे। कमल दाधीच के बोलने के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा। बजरंग सोमानी ने खड़े होकर कहा कि एक साल से कनवर्जन की फाईल लिये घूम रहा हूं, जयपुर तक के चक्कर लगा लिये, विधायक को फोन करता हूं तो वे कहते हैं कि गाड़ी चला रहा हूं, बिजी हूं, सण्डे को फोन क्यों किया…… आदि-आदि तो फिर हमारे काम कौन करेगा? वहीं अब्दूल जब्बार ने कहा कि नगरपरिषद के इंजिनियरों को बार-बार मौका दिखाने के बाद भी हमारी गली में नाली आज तक नहीं बनाई गई है। गजानन्द ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, लेकिन पार्टी उस वक्त कहां गई थी जब मेरे ऊपर मुकदमें लगे थे, पार्टी ने मेरे लिए संघर्ष क्यों नहीं किया। वहीं कमल दाधीच अत्यधिक आक्रोशित नजर आ रहे थे और बार-बार प्रयास करने पर भी नहीं बैठे। हो-हल्ले के बीच चुनाव प्रभारी का भाषण पन्द्रह मिनट तक रूका रहा। आखिर में कमल दाधीच के बैठक से बाहर चले जाने के बाद ही मामला शांत हुआ और प्रभारी जीतराम चौधरी ने अपना भाषण पूरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here