निकटवर्ती हेमासर अगुणा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कठपूतली शो के जरिये बालक-बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने का संदेश दिया गया। इस दौरान गांव के दो सौ लोगों एवं बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई। इससे पूर्व विद्यालय के बच्चों ने प्रवेशोत्सव रैली निकाली। जिसमें स्कूल जाने एवं शिक्षा का संदेश देने वाले नारे लगाते हुए बच्चे गांव की गलियों से होते हुए वापस विद्यालय पंहूचे।
रैली के दौरान विद्यालय स्टाफ एवं आईसीआईसीआई फाउण्डेशन टीम के सदस्यों ने अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हे सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं के पत्रक वितरित कर जानकारी दी। फाउण्डेशन टीम में नरेन्द्र मण्डल, चेतन मालवीय, सुनीता राठौड़ एवं विद्यालय स्टाफ से राजेन्द्र मीणा, विद्याद्यर, बिरदाराम बेनीवाल, हरलाल, मीना पारीक, निर्मला, राजकमल व खींवाराम के साथ एसएमसी अध्यक्ष व गांव के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में सात नवीन विद्यार्थियों का तिलकार्चन कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धां में प्रवेशोत्सव मनाया गया।जिसमें प्रधानाध्यापक इन्दरचन्द लाखन, एसएमसी अध्यक्ष पन्नालाल, कमलादेवी, रामलाल द्वारा बच्चों का तिलकार्चन कर स्वागत किया गया।