सोनादेवी सेठिया स्नात्तकोतर कन्या महाविद्यालय में सत्र के पहले दिन प्रवेशोत्सव के रूप में मनाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर निदेशिका सन्तोष व्यास, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, सचिव एन.के. जैन ने छात्राओं का तिलकार्चन कर मालायें पहनाकर पुष्प देकर अभिनन्दन किया। निदेशिका सन्तोष व्यास ने नवागन्तुक छात्राओं कोअनेक सफल महिलाओं का उदाहरण देते हुए भविष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने छात्राओं से महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने एवं नियमित रूप से अध्ययन पर ध्यान देने को कहा।