खाली पद नहीं भरने पर स्कूल के तालांबदी करने की चेतावनी

School

तहसील के गांव भानीसरिया तेज. के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों को लेकर गांव के लोग आक्रोशित व परेशान है। पंचायत समिति के उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया व सरपंच रेखा कंवर ने जिला शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित कर सात दिवस के भीतर खाली पद नहीं भरे जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन के जरिये उपप्रधान व सरपंच ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि गांव के विद्यालय में स्वीकृत 12 अध्यपकों के पदों में से वर्तमान केवल 2 अध्यापक ही कार्यरत है ऐसे में बच्चों का शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रधानाचार्य के अलावा, 5 व्याख्याता, 2 वरिष्ठ अध्यापक तथा तृतीय श्रेणी के 4 अध्यापकों के पद रिक्त पड़े है जिसके चलते अव्यवस्था पनप रही है। सरपंच व उपप्रधान ने कहा कि आगामी सात दिवस के भीतर खाली पदों की पूर्ति नहीं की गई तो विद्यालय के तालाबंदी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here