तहसील के गांव भानीसरिया तेज. के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों को लेकर गांव के लोग आक्रोशित व परेशान है। पंचायत समिति के उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया व सरपंच रेखा कंवर ने जिला शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित कर सात दिवस के भीतर खाली पद नहीं भरे जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन के जरिये उपप्रधान व सरपंच ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि गांव के विद्यालय में स्वीकृत 12 अध्यपकों के पदों में से वर्तमान केवल 2 अध्यापक ही कार्यरत है ऐसे में बच्चों का शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रधानाचार्य के अलावा, 5 व्याख्याता, 2 वरिष्ठ अध्यापक तथा तृतीय श्रेणी के 4 अध्यापकों के पद रिक्त पड़े है जिसके चलते अव्यवस्था पनप रही है। सरपंच व उपप्रधान ने कहा कि आगामी सात दिवस के भीतर खाली पदों की पूर्ति नहीं की गई तो विद्यालय के तालाबंदी की जायेगी।