तेलियान जामा मस्जिद में रोजेदारों की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मस्जिद के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में हाफिज लियाकत अली ने इफ्तार की दुआ पढ़कर रोजा खुलवाया। कमेटी के नसरूद्दीन, मोहम्मद सलीम टाक, आरिफ, इकबाल टाक, नजीर हुसैन, अख्तर टाक ने मेहमानों का इस्तकबाल किया। रोजा खोलकर मगरिब की नमाज अदा की गई। रोजेदारों में मोहम्मद अली मौलानी, रफीक टाक, आदिल भाटी, हाजी रमजान सांई सहित सैंकड़ों रोजेदार मस्जिद पंहूचे। इस्लामी युवा जमाअत के मोहम्मद इकबाल मौलानी, मो. अनवर, मो. आरीफ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।