शनिवार को जिला रसद अधिकारी लियाकत अली ने कस्बे के तीन राशन डीलरों की बंद दुकानें खुलवाकर उनके स्टॉक की जांच की। जिसमें वार्ड 12 की दुकान के डीलर ब्रह्मप्रकाश के पास गेहूं व चीनी कम पाई गई जबकि वार्ड 23 के डीलर शशिरंजन की बंद मिली दुकान पर बंद का कारण नहीं लिखा पाया। वार्ड नम्बर 3 व 4 के डीलर महेन्द्र शर्मा की दुकान में बीपीएल परिवारो व खाद्य सुरक्षा की चीनी व गेहूं देंने में फर्जी रिकॉर्ड संधारण होना पाया।
रसद अधिकारी ने सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति में जाकर राशन चीनी स्टाक की भी जानकारी ली। इस दौरान समिति के मुख्य व्यवस्थापक अरविन्द कविया ने बताया कि अनेक राशन डीलर दो-दो माह की चीनी नहीं उठा पा रहे है। जिस पर डीएसओ ने लिखित सूचना भेजने पर डीलरो के खिलाफ कार्रवाही का भरोसा दिलाया। जांच के दौरान प्रवर्तन अधिकारी जीयालाल चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक सुनीता व निगम प्रबन्धक हनुमान प्रजापत भी मौजूद थे।