डीलरों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन

Ration dealers

सुजानगढ़ व बीदासर क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण राशन डीलरों की बैठक पंचायत समिति सभागार में प्रवर्तन निरीक्षक सुनीता वर्मा के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में डीलरों ने राशन सामग्री कम मिलने की शिकायत की,जिस पर सैल्समैन बसन्त भोजक ने कहा कि हम राशन सामग्री कम नहीं भेजते हैं। इसी प्रकार बैठक में राशन कार्डों की समस्या उठाने पर ईआई ने कहा कि कोई व्यक्ति राशनकार्ड की रसीद लेकर आये तो उसे राशन दिया जाना चाहिये।

ईआई सुनीता वर्मा ने सोमवार तक युनिट रजिस्टर जमा करवाने के निर्देश देते हुए आश्वासन दिया कि राशन डीलरों की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जायेगा। बैठक में बनवारीलाल सैनी, जगदीश बागड़ी, शंकरलाल, रामलाल जाट, अहमद खां, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, रेवन्तराम सहित अनेक डीलर उपस्थित थे। बैठक में डीलर एसोशियसन के शहरी क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर आजाद खां नसवाण एवं ग्रामीण क्षेत्र अध्यक्ष पद पर शिवभगवान शर्मा कोलासर को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here