गुरूवार के बाद शनिवार सुबह -सुबह ही तेज हवाओं के साथ आई बरसात ने शहर के तर-बतर कर दिया। शनिवार सुबह करीब पांच बजे आई बरसात से कस्बे के गांधी चौक, हरिजन बस्ती, होली धोरा, नलिया बास सहित सभी नीचले इलाकों में पानी भर गया। जिससे अखबार बांटने वाले हॉकरों, दूध सप्लाई करने वालों, ब्रेड बेचने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हॉकरों ने शहर के कईं इलाकों में दो फुट से अधिक पानी में उतर कर अखबार की सप्लाई दी।
सुबह स्कूलें खुलने के समय तक पानी की निकासी नहीं होने के कारण स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। छोटे बच्चों को स्कूल पंहूचाने के लिए अभिभावकों को लम्बे एवं सुरक्षित रास्ते तलाशने पड़े। गुरूवार व शनिवार को हुई बरसात से शहर की डामरीकृत सड़कें बिखर गई। होली धोरा में देर शाम तक पानी दो फुट से अधिक सड़क पर पड़ा रहा। वहीं मौहल्लेवासियों का आरोप है कि पम्प हाऊस बराबर नहीं चल रहा है, जिससे पानी की बराबर निकासी नहीं हो पा रही है।