
स्थानीय एसीजेएम न्यायालय में धोखाधड़ी के आरोप का एक इस्तगासा दायर किया गया है। जलाल खां पुत्र भंवरू खां कायमखानी निवासी होली धोरा सुजानगढ़ ने एसीजेएम न्यायालय में इस्तगासा दायर कर अशोक पुत्र रामलाल जाट व बीरबल पुत्र सुगनाराम जाट निवासीगण कोलासर हाल भौजलाई चौराहा सुजानगढ़ के खिलाफ रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस्तगासे में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने जलाल खां से उसके पुत्र को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रूपये ले लिये और ना तो उसके पुत्र को नौकरी लगवाई और ना ही रूपये वापस लौटाये। न्यायालय ने इस्तगासे को जांच करने के लिए सुजानगढ़ पुलिस थाने में भेज दिया।