राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय नं. 6 में राजस्थान सरकार एवं आईसीआई फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में नव नामांकन वृद्धि के लिए प्रवेशोत्सव रैली एवं कठपुतली शो का प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सोहनलाल महरिया ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के समापन पर नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्या मिश्रा ने कहा कि क्रमोन्नति के बाद दसवीं बोर्ड का पहला परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। विद्यालय सत्र 2015-16 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या 75 हो गईहै। प्रधानाध्यापिका ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक बालिकाओं को विद्यालय में प्रवेश दिलाने की उपस्थित अभिभावकों से अपील की।