सुप्रभात संस्थान अध्यक्ष राजूसिंह भाटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने पर्यावरण एवं खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां के पुत्र एवं विप्र युवा फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष रिणवां से मुलाकात कर कस्बे की पानी, बिजली की समस्या, ताल छापर के कृष्ण मृगों को जसवन्तगढ़ ताल में स्थानान्तरित करने, कन्या महाविद्यालय खोलने, रेलवे अण्डर व ऑवर ब्रिज बनवाने, लक्ष्मीनाथ मन्दिर से चोरी हुई अष्टधातू की मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में शिवलाल जांगीड़, एड. संजयसिंह, जितेन्द्रसिंह राणा, अम्बिका प्रसाद कत्थक, विजयसिंह राणा, विवेक भाटी, दौलतसिंह आदि शामिल थे।