सी.ए. बनने पर मधुकर को बधाई

Madhukar Sharma

प्रथम प्रयास में ही सी.ए. की परीक्षा उर्तीण करने वाले कस्बे के होनहार मधुकर शर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। छगनलाल बोचीवाल के पौत्र एवं अशोक कुमार -इन्द्रमणी बोचीवाल के पुत्र मधुकर को प्रथम प्रयास में सीए बनने पर दादाजी छगनलाल, रामस्वरूप माटोलिया, नेमीचन्द शर्मा (पण्डित जी घी वाले ), नागेश चोटिया, राजेश चोटिया, राजेश सुन्दरिया, ओमप्रकाश शर्मा (सैन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया), करणीसिंह शेखावत (मुख्य प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा), विद्याद्यर पारीक (से. नि. सां. अ) ने मधुकर को सीए बनने पर बधाई एवं आर्शीवाद दिया है। मधुकर ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वरीय कृपा, गुरूजनों एवं माता-पिता के आर्शीवाद व सहायक लेखाधिकारी सीताराम शर्मा की प्रेरणा को बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here