हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

Killers Arrested

कस्बे के वार्ड नं. 3 निवासी कलावती पत्नी सूरजमल सोनी ने पुलिस महानिरीक्षक जयपुर को पत्र प्रेषित कर अपने भाई की हत्या के मामले में पुलिस पर कार्यवाही के नाम पर ढि़लाई बरतने का आरोप लगाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पत्र में पीडि़ता कलावती सोनी ने बताया है कि गत 6 जून को मैने अपने भाई श्यामसुन्दर की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति तिलोकचन्द सोनी निवासी जसवन्तगढ़ को अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के आस-पास की झाडिय़ों से नशे की हालत में हिरासत में लिया था।

उसके बाद तिलोकचन्द के घर से पुलिस ने मेरे भाई का मोबाइल, उसकी सिम आदि बरामद की थी। लेकिन दो-तीन दिन बाद इस संदिग्ध व्यक्ति से पुछताछ के बाद पुलिस ने मामले में गम्भीरता से कार्यवाही नहीं की और किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। जबकि हिरासत में लिये गये व्यक्ति से अन्य सह अभियुक्तों का पता चल सकता था। लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। पत्र में पुलिस महानिरीक्षक से मामले की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here