राजकीय महाविद्यालय में सीटें बढ़वाने की मांग

Government College

राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने सीटें बढ़वाने की मांग को लेकर निदेशक शिक्षा संकुल के नाम पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हितेष जाखड़ के नेतृत्व में प्राचार्य को एक ज्ञापन सोमवार को सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि 1967 में स्थापित इस महाविद्यालय में सुजानगढ़, जसवन्तगढ़, लाडनूं, सालासर, छापर, बीदासर आदि बड़े कस्बों सहित 201 गांवों के छात्र-छात्रायें अध्ययनरत है। क्षेत्र का एक मात्र सरकारी महाविद्यालय होने के कारण नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेना दूभर हो रखा है।

ज्ञापन में लिखा है कि बहुत से विषयों में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश से वंचित है। प्रथम श्रेणी से उर्तीण होने के बाद भी प्रवेश नहीं मिलना चिन्ता का विषय है। छात्रों ने सीटें नहीं बढ़ाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन पर एबीवीपी अध्यक्ष प्रेम खटकड़, गोपाल शर्मा, महेन्द्रसिंह परिहार, सुरेन्द्रसिंह राजपूत, सन्तरा खोखर, नारायणी, सुमन, नरेन्द्र बारवासा, हीरालाल मेघवाल, कुलदीपसिंह, मुरलीधर जाखड़, रामचन्द्र, वीणा, सोनू, दीपिका, नारायण बोहरा, मनीष, हितेश पटेल, विकास, सुरेश प्रजापत, रमेश स्वामी, राजेन्द्र सुथार सहित अनेक छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here