महाराजा गंगासिंग विश्वविद्यालय बीकानेर के बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की छात्रा दीपिका शर्मा ने वरियता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में छात्रा रूचि सोनी ने भी वरियता सूची में सोलहवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। दोनो छात्राओं का महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, निदेशिका सन्तोष व्यास, सचिव एन.के. जैन व अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में सम्मान किया गया। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया।