दुलियां बास स्थित गौड़ समाज भवन में समाज अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण की अध्यक्षता में समाज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पत्रकार चण्डी प्रसाद मिश्रा के असामयिक निधन पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। गिलाण ने स्व. चण्डीप्रसाद मिश्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हे समाज की प्रगति में पथप्रदर्शक एवं मार्गदर्शन बताते हुए कहा कि समाज ने एक योग्य सारथी खो दिया।
पूर्व अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया, नथमल इन्दौरिया, हरिशचन्द्र शर्मा, पुरूषोतम शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, निरंजन शर्मा, मोहनलाल जोशी, दिनेश शर्मा, महावीर प्रसाद गिलाण, सिद्धार्थ लाटा, राकेश शर्मा, राजकुमार इन्दौरिया, परमानन्द मिश्रा, विश्वदीपक, नागेश कौशिक, प. विरेन्द्र शर्मा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, सुरेश शर्मा, गोपाल धरड़, दीनदयाल शर्मा ने स्व. चण्डीप्रसाद मिश्र की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी।