शहर के विकास की ओर नहीं है विधायक व सभापति का ध्यान – नायक

BSP office

बसपा कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बसपा नेता सीताराम नायक ने कहा कि भाजपा के नेता लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मिली सफलता की खुमारी में अभी तक डूबे हुए हैं, तभी शहर के विकास की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर पड़े हैं, नाले गंदगी से अटे पड़े हैं, सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है। बिजली के तार झूलते हुए हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं।

शहर की मुख्य सड़कों सहित विभिन्न मौहल्लों में सड़कें टूटी पड़ी है, नालियां क्षतिग्रस्त है। लेकिन नगरपरिषद के सभापति एवं विधायक को शहर की जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। आपणी योजना का काम ठप्प पड़ा है, ट्रोमा सेन्टर ना जाने कब शुरू होगा, शहर के विकास के काम अधर झूल में लटक रहे हैं और विधायक को इनकी कोई चिन्ता नहीं है। इस अवसर पर दूलीचन्द मेघवाल, प्रवीण भार्गव, विरेन्द्रसिंह, कमलकुमार, मुकेश नायक, भागीरथ नायक, उमरदीन मणियार, नानूराम नायक, प्रेमचन्द, जितेन्द्र, छगनलाल रैगर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here