गत 24 जुलाई को गनोड़ा रोड़ पर हुए हादसे में घायल की शुक्रवार को जयपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जवाहरलाल पुत्र मंशाराम जाट निवासी गनोड़ा ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा पीथाराम पुत्र मानाराम जाट उम्र 32 वर्ष निवासी गनोड़ा 24 जुलाई को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुजानगढ़ आ रहा था। रास्तें में डम्फर की टक्कर से पीथाराम घायल हो गया। जिसे सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। जिसकीजयपुर में शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई।