साण्ड से टकराने पर एक की मौत, तीन घायल

accident1

साण्ड से टकराने पर मोटरसाइिकल चालक की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठरड़ा निवासी झाबरसिंह पुत्र हजारीसिंह उम्र 27 वर्ष, महावीर, छगनलाल व राजेन्द्रसिंह बीती रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सालासर रोड़ पर जा रहे थे। सालासर रोड़ स्थित 132 केवी जीएसएस के पास साण्ड से टकराने जाने से मोटरसाइकिल गिर गई तथा उस पर सवार चारों जने घायल हो गये। जिनमें से मोटरसाइकिल चालक झाबरसिंह की मृत्यु हो गई। घायलों का राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here