साण्ड से टकराने पर मोटरसाइिकल चालक की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठरड़ा निवासी झाबरसिंह पुत्र हजारीसिंह उम्र 27 वर्ष, महावीर, छगनलाल व राजेन्द्रसिंह बीती रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सालासर रोड़ पर जा रहे थे। सालासर रोड़ स्थित 132 केवी जीएसएस के पास साण्ड से टकराने जाने से मोटरसाइकिल गिर गई तथा उस पर सवार चारों जने घायल हो गये। जिनमें से मोटरसाइकिल चालक झाबरसिंह की मृत्यु हो गई। घायलों का राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।