जागरुकता रैली निकाली

World No Tobacco Day

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में रविवार को जागरुकता रैली निकाली गई। स्थानीय चर्च के पादरी सनी के जोन के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस बस स्टेंड से शुरु हुआ जो गांधी चौक पर जाकर समाप्त हुआ। समापन समारोह में सनी के जोन ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर मिनी, अंजू थॉमस, ऐनी, मैरी, आराधना, वैशाली, जूली, रूबी, डेन्नी, एल्डो माइकल, हरीश, एच.सी. जॉजज़् आदि ने योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here