
चोरी के प्रयास के आरोप में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नया बास में चोरी के प्रयास में जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र रूपचन्द ब्राह्मण निवासी वार्ड नं. 30 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिये जाने के आदेश दिये गये।
सनद रहे कि नया बास निवासी स्वामीशरण प्रजापत ने गत 18 जून को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह अपने परिवार के साथ 17-18 जून की दरम्यानी रात को अपने मकान की छत पर सो रहा था। रात्री को उसकी पत्नी ने जाल में से नीचे देखा तो मकान की लाईट जली हुई थी तथा नीचे आ कर देखा तो एक कमरे की आलमारी का ताला टूटा हुआ था और जाग होने पर चोर भाग गये। जिनमें से एक आरोपी नन्दकिशोर स्वामी को मौहल्लेवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवालेे कर दिया था।
Good..molani..priwar..slam