टेलीफोन की डीपी में लगी आग

Telephone Exchange

कस्बे के घंटाघर के पास स्थित टेलीफोन एक्सचेंज की डीपी में रविवार दोपहर को अचानक आग लगने से इससे जुड़े सभी टेलीफोन कनेक्शन ठप्प हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपी के नजदीक व्यापारियों द्वारा कचरा डाला जाता है।

रविवार दोपहर करीब ढ़ाई -पौने तीन बजे कचरे में आग लग गई, जिससे डीपी ने आग पकड़ ली। डीपी में आग लगने से उसमें से किये गये सभी टेलीफोन की लाईनें ठप्प हो गई। घंटाघर के पास के दुकानदार राकेश माली एवं दो तीन अन्य दुकानदारों ने पानी डालकर आग को बुझाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here