कस्बे के घंटाघर के पास स्थित टेलीफोन एक्सचेंज की डीपी में रविवार दोपहर को अचानक आग लगने से इससे जुड़े सभी टेलीफोन कनेक्शन ठप्प हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीपी के नजदीक व्यापारियों द्वारा कचरा डाला जाता है।
रविवार दोपहर करीब ढ़ाई -पौने तीन बजे कचरे में आग लग गई, जिससे डीपी ने आग पकड़ ली। डीपी में आग लगने से उसमें से किये गये सभी टेलीफोन की लाईनें ठप्प हो गई। घंटाघर के पास के दुकानदार राकेश माली एवं दो तीन अन्य दुकानदारों ने पानी डालकर आग को बुझाया।