डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया याद

DR. Shyama Prasad Mukherjee

डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 62 वीं पुण्य तिथि गांधी चौक स्थित भाजपा कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं सभापति डा. विजयराज शर्मा के सानिध्य में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी देते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। सभापति डा. विजयराज शर्मा ने आगामी नगरपरिषद चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया। बैठक में वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, महेश पारीक, खुशीराम चान्दरा, भंवरलाल गिलाण, विजयसिंह गिड़िया, रूपाराम गुलेरिया, मनीष गोठड़िया, बंशी गुर्जर, लीलाधर शर्मा, विजय चौहान, विश्वदीपक शर्मा, जगदीश सोनी, गोपाल सोनी, मुरारी खण्डेलवाल, सुभाष खुडिया, श्रवण तोषनीवाल, गंगाधर लाखन, मुरारी फतेहपुरिया, नरेश प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here