माधोतलाई की गंदे पानी की पाईप लाईन को ठीक करवाने व रेल्वे लाईन पर ठहरे हुए गंदे पानी की निकासी माथोतलाई में करने व शास्त्री स्कुल के पास टूटी सडक को सही कराने की मांग को लेकर गुरूवार को पूर्व पार्षद टीकमचन्द मण्डा व पीथाराम ज्याणी के नेत्तृव में सैंकडो रेल्वे लाईन पार के निवासीयो ने एक ज्ञापन एसडीएम ,तहसीलदार व आयुक्त को दिया। पीथाराम ज्याणी ने बताया कि गंदा पानी रेल्वे लाईन पर ईकठठा होने से महामारी की आशंका है ।
ज्याणी ने बताया कि गंदा पानी सडक पर होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है जिस कारण वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ज्ञापन में लिखा है की रेल्वे लाईन के पार ईकठठा गंदा पानी निकालने के लिये जो पाईप लाईन बिठा रखी है। वह करीब 2 माह से पाईप लाईन टूटी -फूटी है इस समस्या के बारे में नगरपालिका को अवगत कराये जाने के बाद भी न्यूसेन्स नही हटाया जा रहा है। इस अवसर पर टीकमचन्द मण्डा,पीथारामज्याणी,सोहनलाल,लालचन्द,भागीरथ बिजारणिंया,मुन्नालाल बिजारणिया, बाबुलाल मेहरडा,अनिल,सम्पत देवी सहित सैंकडो रेल्वे लाईन पार निवासीयो ने एसडीएम अजय आर्य ,तहसीलदार सुशील सैनी,आयुक्त को ज्ञापन दिया ।
जिला कलक्टर को डाक से पत्र भेज कर वार्डवासियो ने समस्या के समाधान की मांग की है। इसी क्रम में भोजलाई रोड पर बने नये नाले की पानी निकासी एनएच 65 से पार करवाने व नवनिर्मित बनेे नाले में घटिया सामर्गी की जांच करवाने की मांग को लेकर भोजलाई बास के निवासीयो ने एक ज्ञापन नगरपरिषद के आयुक्त को दिया। ज्ञापन में लिखा है की नाले का पानी एनएच 65 से पार नही होने के कारण नाले का गंदा पानी सडक पर जमा हो जाता है ,जिस कारण बिमारीया फैल रही है। मौहल्लेवासियो ने बताया है अभी बने नये नाले में घटिया सामर्गी लगाई गयी है जिस कारण जगह-जगह से नाला टूट चुका है जिसकी जांच करवाये जाने की मांग ज्ञापन में की है। एडवोकेट तिलोक मेघवाल ,मुन्शी खाँ ,माणक रैगर,लक्ष्मण ,केसाराम,बच्छराज सोनी,मनीराम बावरी,जगदीश बावरी सहित सैंकडो लोगो ने समस्या से निजात दिलाने की मांग आयुक्त से की है।