चोर दुल्हन के गहने चुरा कर ले गए

1- yw.kflga ds ?kj fc[kjk lkeku
1-	yw.kflga ds ?kj fc[kjk lkeku
1- yw.kflga ds ?kj fc[kjk lkeku

निकटवर्ती गांव पार्वतीसर में गुरूवार रात को लूणसिहं शेखावत के घर चोरों ने दुल्हन व परिजनो के गहने चुराने कि वारदात को अजांम दिया लूणसिहं ने बताया कि उसके भाई राजूसिहं की लड़की की शादी का समारोह चल रहा था हम सब शादी के काम में लगे हुए थे मेरी पत्नी छगनकंवर घर पर कुछ सामान लेने गई तो देखा कि दरवाजे का ताला तोड़ा हुआ मिला और अन्दर जाकर देखा तो सन्दूक का ताला तोड़कर चोरांे ने उसमें रखेे 1 लाख 60 हजार नकद व सोने का दुल्हन के लिए बनाया हुआ राजपूती गहना आड़ व 14 जोड़ी पाजेब व सोने के कान के बाले, सोने के दो लोकेट 20 जोड़ी चाँदी कि बिछुड़ी 20 जोड़ी चाँदी की अगूठी आदी गहना चुरा कर ले गए इस सम्बधं मे सालासर थाने के एस.आई. रधुवीर सिहं ने मौके पर जाकर देखा जहाँ पर जाँच करने पर पदचिन्ह पाये गये।

2-	QksVks dSI”ku ihfMr yw.k flga
2- QksVks dSI”ku ihfMr yw.k flga

इनका कहना – लूणसिहं, मैने मेरे भाई कि लड़की कि शादी के लिए जमीन बेच कर रूपये बक्से मे रखे थे जिनको शादी मे खर्च करना था मैने मेरी पत्नी को कहा कि घर जाकर गहने व पैसे लेकर आओ मेरी पत्नी जब घर गई तो कमरे के ताले टुटे हुए मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here