सात कोबरा सांप सुरक्षित छोड़े

Seven Cobra

सात कोबरा सांप शिवबाड़ी क्षेत्र में पकड़े गये हैं। ेिक मास्टर विजय कुमार प्रजापत ने बताया कि सांपो की उम्र ढ़ाई से सात साल के बीच है। इनमें से एक सांप करीब छ: फुट बड़ा है। विजयकुमार प्रजापत व उनकी टीम के लोगों ने सकाी सांपो को सुरक्षित धामधड़ा क्षेत्र में बुधवार को छोड़ा। विजय प्रजापत ने बताया कि सांपो व अन्य जीवों के निवास स्थान पर मनुष्य द्वारा कब्जा कर अपने आवास बना लेने के कारण अब इन जीवों के लिए आवास का संकट खड़ा हो गया है, जिसके कारण अब वे अपनी जगह तो छोड़ नहीं सकते और आवासीय बस्तियों में ही रोज चले आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here