
सोनादेवी सेठिया पी.जी. कन्या महाविद्यालय की बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं शहर का नाम रोशन किया। महाविद्यालय की निदेशिका सन्तोष व्यास ने बताया कि महाविद्यालय की बी.कॉम. तृतीय वर्ष की छात्रा सलोनी पुत्री गिरधारीलाल अग्रवाल ने विश्वविद्यालय सूची में 77.28 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर छात्रा सलोनी व उसके माता-पिता का महाविद्यालय प्रशासन ने माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करवाकर बधाई दी एवं अभिनन्दन किया। छात्रा सलोनी व उसके माता-पिता ने सफलता का श्रेय महाविद्यालय प्रशासन एवं गुरूजनों को दिया। छात्रा ने बताया कि महाविद्यालय से ए.बी.एस.टी. में एम.कॉम. करके गोल्ड मैडल लाना है। इस अवसर पर निदेशिका सन्तोष व्यास, सचिव एन.के. जैन, प्रेम नेहरा, किरण फतेहपुरिया, वीणा जैन, हरीश सोनी, कन्हैयालाल स्वामी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।