
युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता को पत्र प्रेषित कर सालासर रोड़ पर सूचना पट्ट लगवाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाने की मांग की है। पत्र में भार्गव ने लिखा है कि अशोक सर्किल से लेकर दुलियां चूंगी नाका तक सालासर रोड़ पर खसरा सं. 1117 रकबा 12 बीघा 03 बिस्वा पोत परिवहन सड़क मंत्रालय भारत सरकार के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। जिसमें से 6 से 8 बीघा भूमि पर भू-अभिलेख निरीक्षक की 13 मई 2014 की रिपोर्ट के अनुसार अतिक्रमण हो चूके हैं।
पत्र में अतिक्रमियों व भू-माफियाओं द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरपरिषद एवं स्थानीय प्रशासन के साथ सांठ-गांठ कर सुजानगढ़ से सालासर जाने वाली सड़क के दोनो तरफ 74.03 के नक्शे के विपरित सड़क से पांच से दस फुट की दूरी पर दुकानें, मकान, होटलें, नोहरे, मन्दिर, पैट्रोल पम्प व वाणिज्यक कटलों के निर्माण होने का आरोप लगाया गया है। पत्र में लिखा है कि भौजलाई चौराहे के पास खसरा नं. 1128 का विक्रय विलेख पंजीयन स्थानीय उप पंजीयक को भारी रिश्वत देकर भू माफिया गिरोह द्वारा विधि के विपरित तथ्यों को छुपाकर मिथ्या तथ्य एवं नक्शा दर्शाकर सन 2013 में करवा लिया था। पत्र में आरोप लगाया गया है कि उपपंजीयक सुजानगढ़ द्वारा कानून नियमों की धज्जियां उड़ाकर भारत सरकार की भूमि पर अवैद्य अतिक्रमण करवाये गये हैं।
जिसे बाद में भू माफिया द्वारा 20 हजार रूपये प्रति दर गज के भाव से बेचा गया। तत्त्पश्चात भौजलाई चौराहे पर सड़क से सटकर दुकानें व मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है। इसके आगे की शेष रिक्त भूमि को बचाने के लिए उस पर सूचना पट्ट लगाने की मांग सुरेन्द्र भार्गव के द्वारा की गई है। पत्र में भार्गव ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।