मौलानी परिवार ने दी रोजा इफ्तार पार्टी

Roza Iftar Party

रमजान के चौथे दिन सोमवार को मौलानी परिवार की ओर से मौलानी बिल्डिंग में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। मरहूम जान मोहम्मद मौलानी को इसाले सवाब के लिए आयोजित रोजा इफ्तार में रोजेदारों का इस्तकबाल मुस्लिम युवा जमाअत के सदर मोहम्मद इकबाल मौलानी, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद असलम मौलानी ने किया। जामा मस्जिद के इमाम हाफिज लियाकत अली काजी ने रोजा इफ्तार की दुआ पढ़कर रोजा इफ्तार कराया तथा नमाजे मगरिब अदा कराई।

रोजा इफ्तार पार्टी की व्यवस्था के लिए मोहम्मद रफीक टाक, आदिल भाटी, राजू, नदीम जीनवा, अख्तर टाक सहित इस्लामी युवा जमाअत के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवायें दी। इफ्तार पार्टी में हाजी कासम खीची, हाजी फारूक पटवा, हाजी मांगीलाल कूकड़ा, महबूब मौलानी, रफीक कूकड़ा, गफार सहित अनेक रोजेदारों ने शिरकत की। इसके अलावा अशोक तोषनीवाल, डा. बजरंगसिंह, पूसाराम माली, चम्पालाल प्रजापत, नीरज शर्मा, पन्नालाल सोनी भी रोजेदारों के साथ इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। सभी रोजेदारों व मेहमानों का मोहम्मद सलीम मौलानी, मोहम्मद कलीम मौलानी, हबीब मौलानी, अनवर मौलानी, आरीफ, फारूक सहित मौलानी परिवार के सदस्यों ने शुक्रिया अदा किया एवं वतन में अमनो-अमान व भाईचारा एवं तरक्की की दुआ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here