ट्रक चालक ने दर्ज करवाया 8300 रूपये की लूट का मामला

Robbery

स्थानीय पुलिस थाने में लूट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नौरंगलाल पुत्र बालूराम जाट निवासी भूमा छोटा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर ने रिपोर्ट दी कि वह अपने भाई के नाम रजिस्टर्ड 18 चक्का ट्रैलर आरजे 23जीए 3977 का चालक है, उसके साथ गांव पूनणी निवासी अजीज खां खलासी है।

7 जुन को वह लक्ष्मणगढ़ से रवाना होकर सुजानगढ़ कृषि मण्डी के सामने सतगुरू होटल के पास करीब 11.40 बजे पंहूचा तो सामने एक बोलेरो कैम्पर बिना नम्बरी, जिसमें चार जने बैठे थे। उन्होने मुझे रूकवाया और मुझ से पैसे मांगे। मैने मना किया तो पिस्तौल दिखाकर डरा धमका कर 8300 रूपये छीन लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here