पायलट के सिद्धान्तो को आत्मसात करने का आह्वान

Rajesh Pilot

किसान नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की 15 वीं पुण्य तिथि पथिक सेवा आश्रम में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने स्व. पायलट के चित्र के समक्ष पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर उन्हे याद किया। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने स्व. राजेश पायलट के सिद्धान्तों को आत्मसात कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का उपस्थित जनों से आह्वान किया।

पोसवाल ने पायलट को संसद में गरीब की आवाज बताते हुए कहा कि पंजाब और असम में अलगाव के बाद की शांति स्व. राजेश पायलट की ही देन है। स्व. पायलट ने 1992 में बतौर संचार मंत्री स्वतंत्रता सेनानी विजयसिंह पथिक के नाम पर डाक टिकट जारी किया था। पायलट का जीवन एक खुली किताब है। इस अवसर पर गोपाल गुर्जर, नन्दलाल लीलू, शंकरलाल, कालूलाल, शंकर तंवर, रामदेव गोदारा, गोपाल चौहान, किशोर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here