क्या बिजली विभाग फिर किसी हादसे के इंतजार में है?

Power department

कस्बे के चांद बास में हुए हादसे और बागड़ा भवन के पास गिरे जर्जर पोल से टले हादसे के बाद भी विद्युत विभाग अभी अपनी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागा है। शहर के होली धोरा मौहल्ले में झूलते तार एवं टेढ़े हुए बिजली के पोल हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। मौहल्ले में समाज कल्याण छात्रावास के पीछे, सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के पास की गली सहित अनेक जगहों पर तार झूल रहे हैं जो खड़े आदमी से कुछ ही ऊंचाई पर है, जो किसी वाहन पर सवार होने पर आसानी से किसी को भी छू कर हादसे को अंजाम दे सकते हैं।

वहीं सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के पास गली में लोहे का पोल तिरछा खड़ा है, जो अब गिरा तब गिरा की स्थिति में है। इस पोल से दूसरे पोल तक की लाईन घरों के ऊपर से जा रही है। जिससे इन घरों में रहने वालों की सांस हर समय अटकी रहती है और कब क्या हो जाये के भय से ग्रसित है। पर लगता है, बिजली विभाग को फिर किसी हादसे का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here