
कस्बे के चांद बास में हुए हादसे और बागड़ा भवन के पास गिरे जर्जर पोल से टले हादसे के बाद भी विद्युत विभाग अभी अपनी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागा है। शहर के होली धोरा मौहल्ले में झूलते तार एवं टेढ़े हुए बिजली के पोल हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। मौहल्ले में समाज कल्याण छात्रावास के पीछे, सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के पास की गली सहित अनेक जगहों पर तार झूल रहे हैं जो खड़े आदमी से कुछ ही ऊंचाई पर है, जो किसी वाहन पर सवार होने पर आसानी से किसी को भी छू कर हादसे को अंजाम दे सकते हैं।
वहीं सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के पास गली में लोहे का पोल तिरछा खड़ा है, जो अब गिरा तब गिरा की स्थिति में है। इस पोल से दूसरे पोल तक की लाईन घरों के ऊपर से जा रही है। जिससे इन घरों में रहने वालों की सांस हर समय अटकी रहती है और कब क्या हो जाये के भय से ग्रसित है। पर लगता है, बिजली विभाग को फिर किसी हादसे का इंतजार है।