कथा आयोजनकताओज़्ं का अकिानंदन किया

NK Lohia Stadium

स्थानीय एन.के. लोहिया स्टेडियम में शिवमहापुराण कथा का काव्य आयोजन करवाने वाले चोटिया परिवार व आयोजन समिति का कस्बे की जनता की ओर से शानदार स्वागत किया गाय। इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मास्टर कांवर लाल मेघवाल ने स्वागत समारोह में शिरकत की ओर कथा आयोजकों का शॉल ओढ़ाकर व दुपट्टा पहनाकर अकिानंदन किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शमाज़् खाटूवाले, संयोजक प्रियंका चोटिया, सह संयोजक व विकास चोटिया आदि को शिव का चित्र कोंटकर व दुपट्टा ओढ़ाकर अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुकााष बैदी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, प्रमोद स्वामी खाटूश्यामजी, कााजपा मंडल अध्यक्ष सुकााष बैदी, बाबूलाल फूलफगर, तनसुख लोढ़ा, माणकचंद सराज़्फ, महावीर मिरणका आदि ने स्वागत किया।

इस अवसर पर खेमाराम मेघवाल ने कहा कि अपने आप में पहली बार आयोजित हुई इस कथा से सुजानगढ़ के धामिज़्क क्षेत्र में नई शुरुआत हुई है। सुजानगढ़ की जनता को पहली बार शिवमहापुराण कथा का लाका मिला है। रात्रि में आयोजित काजन में गायक कलाकार संजय मित्तल कोलकाता ने श्याम बाबा, काोलेनाथ व सालासर बालाजी के काजनों की सांगोपांग प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here