बगीची में चल रही है देशी शराब की दुकान

Natho pond

नाथो तालाब के पास स्थित एक बगीची में देशी शराब की दुकान तीन-चार दिन पहले शुरू हुई है। धार्मिक स्थल के अन्दर शुरू हुई ये अवैद्य दुकान आबकारी कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन को चिढ़ा रही है। इस दुकान के पास में ही महावीर विद्या मन्दिर एवं श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय के अलावा सुजानगढ़ प्रसिद्ध भूतनाथ मन्दिर एवं बाबा रामदेव का मन्दिर अवस्थित है।

बगीची के अन्दर स्थित इस आलमारी से इन सबकी दूरी आबकारी नियमों से काफी कम है, इसके बावजूद भी प्रशासन की नजर से ये अभी तक बची हुई है। दो-दो विद्यालयों के नजदीक शराब की दुकान होने से इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बालक-बालिकाओं पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। शराब की दुकान पर शराबियों का जमावड़ा विद्यालयों एवं मन्दिरों की शांति और उनके स्वच्छ वातावरण को छिन्न-भिन्न कर रहा है, वहीं नाथो तालाब मौहल्ले का बाजार सहित बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आने-जाने का मुख्य रास्ता होने से राहगीरों खासकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना है-
आबकारी सीआई रामेश्वरलाल गरवा ने बताया कि बगीची के अन्दर शराब की दुकान शुरू करना नियमों के विरूद्ध है, इस बारे में कांस्टेबल भेजकर पता करूंगा तथा दुकान को शीघ्र ही बंद करवाया जायेगा।

1 COMMENT

  1. Aaj kal sujangarh me
    Gali gali desi shrab
    Milti h ? Agr yakin na ho to
    Salasar rod harihan basti ki
    Galiyon me dekhlo jakr

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here