नगरपरिषद चुनावों के लिए कमर कस कर तैयार रहे कार्यकर्ता – मा. भंवरलाल

Nagar Parishad elections

आगामी दिनों में होने वाले नगरपरिषद चुनावों की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने आगामी नगरपरिषद चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कस कर तैयार रहने का आह्वान करते हुए आगामी तीस जुन तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व कटवाने का कार्य पूरा करने को कहा। जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे।

पीसीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में सर्वमान्य उम्मीदों की तलाश शुरू करें, ताकि सभी सन्तुष्ट हो सके, क्योंकि इस बार पार्षदों के लिए कक्षा दस तक पढ़ा होने कर अनिवार्यता लागू होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। मेघवाल ने कहा कि आगामी 18 जुन को चूरू के टाऊन हॉल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, गुरूदास कामत, मिर्जा इरशाद बैग कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेंगे। बैठक में प्रत्याशी चयन पर चर्चा होगी, इसलिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता चूरू चलें।

बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, युनूस खान हासमखानी, अयूब खां नसवाण, मो. इदरीश गौरी, जगदीश भार्गव, पार्षद श्रीराम भामा, बाबूलाल कुलदीप, अमित मारोठिया, मा. दाऊद काजी, उषा बगड़ा, मौजीराम जाखड़, हाजी गुलाम सदीक छींपा, पवन स्वामी, महावीर बगड़िया, रामनिवास गुर्जर, लालचन्द शर्मा, बशीर खां फौजी, इन्द्रचन्द सोनी, मुकेश दायमा, माणकचन्द सराफ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here