कस्बे के वार्ड न. 3 की एक युवती के गुमशुदा हो जाने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस को हीरालाल पुत्र पेमाराम माली निवासी वार्ड न. 3, सूर्ये मंदिर के पास सुजानगढ़ ने बताया है कि मेरी पुत्री रविता (20) शनिवार को दोपहर एक बजे अपनी सहेली के घर जाने का कहकर निकली थी।
दोपहर तीन बजे तक रविता घर नहीं आई, जिस पर हमने उसकी सभी जगह हम लोगों ने तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी है।
Ye..galat..h
sir kya galat h isme
Kaha gai