खबरेंसुजानगढ़ महावीरसिंह को चार दिन के रिमाण्ड पर By Zishaan Bhati - June 8, 2015 गनौड़ा हत्याकाण्ड एवं भौजलाई चौराहे पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार आनन्दपालसिंह गिरोह के महावीरसिंह को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर न्यायाधीश ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये।