निकटवर्ती ग्राम भाषीणा में आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरिया एवं घरेलू समान जल कर नष्ट होने के समाचार मिले है। पंचायत समिति के ग्राम प्रगति प्रसार अधिकारी घनश्याम भाटी ने बताया कि गांव भाषीणा में गत रात्री को दो जनो के घरो में आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरिया जल गई जिससे बकरियो की मौत हो गई । भाटी ने बताया कि गांव के रेवन्तराम पुत्र ज्ञानाराम गोदारा के आवास के छप्परे में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरिया ,चार क्विंटल पशु आहार, 70 किलो जीरा, 2 क्विंटल चना एवं घरेलू सामान जल गया।
इसी प्रकार मांगीलाल पुत्र पुरखाराम नायक के आवास पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 बकरिया मर गई। प्राकृतिक हादसे की सूचना मिलने पर सरंपच पति रामकरण मेघवाल हल्का पटवारी दिलीप सिंह, पशु चिकित्सक सारोठिया ने मौके पर पहुच कर मौका मुआयना किया । सम्बधित अधिकारियो को इस की सूचना दी ।