
भारत विकास परिषद की एक दिवसीय जिला कार्यशाला का आयोजन रविवार को वृंदावन धाम में किया गया। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिले की विभिन्न तहसीलों से आये परिषद के सचिवों ने अपनी -अपनी शाखा के क्रिया-कलापों के बारे में जानकारी दी। योगाचार्य पवन जोशी ने योग के बारे में फैल रही भ्रान्तियों को दूर करने के प्रयास के साथ योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जुगलकिशोर टाक, नागेश चोटिया मंचासीन थे। कार्यक्रम में कैलाश टेलर, माणकचन्द सराफ, रामवतार सोनी, एड. श्यामनारायण राठी, भीमशंकर शर्मा, गेपाल प्रजापत, गोपाल सोनी, सुरेश अरोड़ा, अरविन्द सोनी, अशोक माटोलिया, बंशीधर यादव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।