34 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

district merit list

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में जिला वरियता सूची में प्रथम व तृतीय स्थान बनाने वाली छात्राओं सहित 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को बाल भारती विद्यापीठ संस्थान परिसर में सम्मानित किया गया। जिला वरियता सूची में प्रथम स्थान बनाने वाली कोमल ढ़ाका पुत्री बलदेवसिंह ढ़ाका व जिला वरियता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कोमलसिंह पुत्री गोपालसिंह सहित 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 34 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में संस्था संरक्षक लक्ष्मणराम खिलेरी, संस्था निदेशक बी.एम. पचार, संस्था प्रधान बश्ंाीधर यादव, व्यवस्थापक नोपाराम मण्डा, फूलचन्द बिजारणियां, राकेश गुलेरिया, राकेश गोदारा, पृथ्वीराज स्वामी, महेन्द्रसिंह, रामलाल चौहान, रामवतार स्वामी, उदाराम जाखड़, विकास जांगीड़, शायरसिंह, कपिल सैनी, जयप्रकाश नाई, भागीरथ खिलेरी, कुन्दन खिलेरी, बलदेव सिंह ढ़ाका, बीरबल थालौड़, रामेश्वर खीचड़ सहिह्वत अनेक अभिभाकव एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के गुलाल लगाकर व मुंह मीठा करवाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संस्था निदेशक बी.एम. पचार ने बताया कि कक्षा 10 वीं के प्राप्तांकों से 15 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। चूरू जिला टॉप करने वाली छात्रा कोमल ढ़ाका के भी दसवीं में 62 प्रतिशत अंक थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here