
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने नगरपरिषद के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था, रोड़ लाईट व जर्जर सड़को को सुधारने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि शहर में सफाई व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। शहर की सड़कों व गलियों में सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर पड़े हैं। ज्ञापन में लिखा है कि परिषद द्वारा 29 सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियां होने के बाद भी परिषद द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत, स्वच्छ सुजानगढ़ अभियान की स्थिति बिगड़ती जा रही है।
ज्ञापन में गिलाण ने लिखा है कि नगर की सड़कों व गलियों में अंधेरे का साम्राज्य है। दुर्घटना घटित होने की आशंका के साथ ही शहर में आये दिन होने वाली चोरियों का भी एक कारण रोड़ लाइटों का रखरखाव नहीं होना बताया। ज्ञापन में गिलाण ने मुख्य सड़कों सहित शहर की सड़कों के प्रति नगरपरिषद की उदासीनता को लेकर सवाल उठाये हैं। ज्ञापन में लिखा है कि सड़कों पर अनावश्यक ब्रेकर बनाये गये हैं, जिनसे आम जन को सुविधा कम और परेशानी ज्यादा होती है तथा दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है।