कनपेटर की चपेट में आने से युवक की मौत

Death

क्रेशर पर काम करते समय कनपेटर में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पप्पू पुत्र भोलूप्रसाद निषाद निवासी महेवाघात जिला कुसोम्की उत्तरप्रदेश ने रिपोर्ट दी कि वह पिछले 6 साल से जीण माता स्टोन क्रेशर व मातेश्वरी स्टोन क्रेशर लोढ़सर पर काम करता है।

उसके साथ उसके चाचा अवधेश का लड़का अजय उम्र 19 वर्ष व 18-20 आदमी अन्य काम करते हैं। बुधवार सुबह 6 बजे जीण माता स्टोन क्रेशर पर अजय कनपेटर पर काम कर रहा था। अचानक पैर फिलसने से वह कनपेटर की चपेट में आ गया, जिससे अजय की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here