सेल्स टैक्स विभाग ने किया सर्वे

Sales Tax Department

वाणिज्यक कर विभाग द्वारा कस्बे के फूटवीयर व्यवसायी के यहां सेल्स टैक्स का सर्वे किया गया। विभागीय टीम द्वारा सर्वे की खबर से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। टीम ने घंटाघर के पास स्थित डागा कटला में स्थित जूते-चप्पलों के थोक विक्रेता जगवानी फूटवियर के यहां पर सर्वे किया, जो देर शाम तक जारी था। सर्वे में टीम ने स्टॉक, बिल एवं अन्य जरूरी कागजातों का अवलोकन किया।

सीटीओ महेन्द्र छीपा ने बताया कि फर्म के मालिक साधुराम जगवानी को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के जवाब में स्टॉक आदि का मिलान करवाने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। छीपा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में फूटवीयर व्यापारियों के यहां सर्वे की कार्यवाही की जा रही है। सर्वे की कार्यवाही के दौरान एसीटीओ सुभाष भालोटिया, शिशुपालसिंह भूरिया, जेसीटीओ ओमप्रकाश सरावग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here