गौड़ विप्र सम्मेलन की बैठक निवर्तमान अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में पूरे समाज में निवर्तमान कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया। उसके बाद नथमल इन्दौरिया के सानिध्य में चुनाव हुए। जिनमें भंवरलाल गिलाण को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। नूतन शर्मा ने गिलाण के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका उपस्थितजनों ने सर्वसम्मति से एक स्वर में अनुमोदन किया।
चुनाव में हरिश शर्मा उपाध्यक्ष, राजेश गौड़ संगठन मंत्री, अशोक शर्मा मंत्री, पवन गिलाण भवन मंत्री, निरंजन शर्मा कोषाध्यक्ष, नागेश कौशिक सांस्कृतिक मंत्री चुने गये। संरक्षक मण्डल में मदनलाल इन्दौरिया, नथमल इन्दौरिया, रामनिवास इन्दौरिया, राकेश आत्रेय, विरेन्द्र शर्मा पण्डित जी घी वाले, ओमप्रकाश मिश्रा, रमेश जोशी को शामिल किया गया। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद गिलाण को बधाई देने वालों का तांता लग गया।