शहर ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाड़िया एवं नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत ने सैनिक कल्याण विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के संस्कृत, उच्च तकनीकी शिक्षा के विशिष्ठ सहायक को पत्र प्रेषित कर मंत्री मण्डलीय उपसमिति में समीक्षा के लिए अभिशंषा करने की मांग की है।
सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में संयुक्त निदेशक आयोजना आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा प्रदेश के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर बालिका महाविद्यालय खोलने का सरकार का संकल्प होने की मिली जानकारी का उल्लेख करते हुए सुजानगढ़ में सरकारी महिला महाविद्यालय खोलने में प्राथमिकता प्रदान कर मंत्री मण्डलीय उप समिति में समीक्षा के लिए अभिशंषा देने की मांग की है।