बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस ने गुरूवार को 8 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की। यातायात प्रभारी जयसिंह व महावीरप्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को 6 वाहनों को सीज किया गया तथा दो वाहनों का चालान किया गया। जयसिंह ने बताया कि तीन सवारी, बिना हेलमेट वाले बाईक सवारों के खिलाफ घंटाघर, गांधी चौक में कार्यवाही की गई। अधिकतर वाहन चालकों को समझाईश कर तथा आईन्दा बिना हेलमेट नहीं आने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।