गुडावडी में ताले तोड़कर सोने,चांदी के जेवरात व नगदी की चोरी

Theft

सालासर थाना क्षेत्र के गांव गुडावडी में चोरो ने मगंलवार रात्री को एक घर के ताले तोड़कर सोने,चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये। सालासर पुलिस के अनुसार गांव गुडावडी के विक्रम सिंह पुत्र केशुसिहं राव ने थाने में लिखित रिर्पोट दी की मगंलवार रात्री को मेरे घर के पीछे के दरवाजे को तोडकर चोर अदंर घुसे और तीन कमरों के ताले काटकर अलमारी में रखे गहने और 50000 रूपये नगद ले गये। .

रिर्पोट के अनुसार अलमारीयो में लगभग 25 भरी सोने के गहने व 50 भरी चंादी क ी पायजेब व अन्य समान भी चोर चुरा कर ले गये। सालासर पुुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here