सालासर थाना क्षेत्र के गांव गुडावडी में चोरो ने मगंलवार रात्री को एक घर के ताले तोड़कर सोने,चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये। सालासर पुलिस के अनुसार गांव गुडावडी के विक्रम सिंह पुत्र केशुसिहं राव ने थाने में लिखित रिर्पोट दी की मगंलवार रात्री को मेरे घर के पीछे के दरवाजे को तोडकर चोर अदंर घुसे और तीन कमरों के ताले काटकर अलमारी में रखे गहने और 50000 रूपये नगद ले गये। .
रिर्पोट के अनुसार अलमारीयो में लगभग 25 भरी सोने के गहने व 50 भरी चंादी क ी पायजेब व अन्य समान भी चोर चुरा कर ले गये। सालासर पुुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
Newes