रेडीमेड कपड़ों की दुकान से लाखों रूपये के कपड़े चोरी

Theft

कस्बे में नियमित समय के अन्तराल से हो रही चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के अगुणा बाजार स्थित एक रेडीमेड गारमेन्ट की दुकान से अज्ञात चोरों ने बीती रात लाखों रूपये रेडीमेड कपड़ों की चोरी को अंजाम देते हुए पुलिस की रात्री गश्त को धता बताया है। पीड़ित दुकानदार कालूराम पुत्र चन्दाराम माली निवासी चालिया बास बीदासर ने बताया कि उसकी अगुणा बाजार में सिद्धि विनायक गारमेन्टस के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है।

11 मई को सुबह दस बजे जब वह दुकान आया तो दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा कपड़े अस्त-व्यस्त किये हुए थे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान से 200 जिंस पेंट, 150 शर्ट, 200 कॉटन पेन्ट एवं दुकान व घर के कागजात अज्ञात चोर चुराकर ले गये। पीड़ित ने बताया कि उसने पुलिस थाने मेंं चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई है। मुख्य बाजार स्थित दुकान में हुई चोरी ने पूर्व में हुई लक्ष्मीनाथ मन्दिर सहित अन्य चोरियों की यादों का ताजा कर दिया। विगत वर्षों में हुई चोरियों का खुलासा करने में पुलिस असफल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here