स्थानीय पुलिस थाने में जरिये इस्तगासे के एक विवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास के आरोप का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने जरिये इस्तगासे के पुलिस को बताया ह्यिह्यक उसका ससुर इब्राहीम पुत्र पीरबक्स गौरी निवासी सुजानगढ़ उस पर बुरी नजर रखता है। गत 19 अप्रेल को मेरा पति बच्चों के साथ छत पर सो रहा था तथा मैं अकेली कमरे में सो रही थी। रात्री करीब एक बजे मेरा ससुर मेरे कमरे में आया और मेरे साथ खोटा काम करने का प्रयास करने लगा। जिस पर मैने हल्ला किया तो मेरा पति व देवरानी आ गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
I Like This page
mast
so sweet